सीएम पुष्कर सिंह धामी आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों से लेकर सभी ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।
इस खास मौके पर सीएम ने भी देवभूमि की तरक्की के लिए कई संकल्प लिए हैं। सीएम ने कहा कि आने वाले वक्त में वो प्रदेश से पलायन रोकने, उत्तराखंड के शहरों में ज्यादा से ज्यादा रोजगार बढ़ाने के लिए कदम उठाएंगे। साथ ही भ्रष्टाचार रोकना भी उनकी प्राथमिकता होगी। धामी ने कहा सरकार प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार कर रही है। जिसमें प्रदेश में इंफ्रास्ट्रकचर को और बेहतर करने और पर्यटन को बढ़ावा देने पर फोकस होगा।
सीएम ने कहा कि कि पहाड़ी राज्य होने की वजह से प्रदेश में हर जगह उद्योग को बढ़ावा दे पाना थोड़ा मुश्किल है, लिहाजा ऐसी जगहों पर खेती और बागबानी को बढ़ावा दिया जाएगा। जिससे कि उन जगहों पर रहने वाले लोग बेहतर तरीके से अपनी आजीविका चला सकें।
UKSSSC गड़बड़ी को लेकर सीएम ने कहा अधीनस्थ चयन सेवा आयोग जब से बना है तब से ही उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इस केस में अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है। जिन लोगों ने राज्य के बच्चों का हक छीना है, उन्हें नौकरी से वंचित किया है। उनकी ना केवल संपत्तियों को जब्त किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगा।