शनिवार को पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा।
इलेक्शन कमीशन ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। उत्तराखंड में 14 फरवरी को वोटिंग होगी और 10 मार्च को रिजल्ट आएगा। पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि इस बार चुनाव कोरोना गाइडलाइन के साथ करवाए जाएंगे। कोरोना वायरस के बीच समय पर चुनाव करवाना हमारा कर्तव्य है। करोना के चलते इस बार सभी 5 राज्यों में वोटिंग की टाइमिंग का समय 1 घंटे बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना के बीच 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव में सख्त प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा। 14 फरवरी तक किसी भी तरह के रोड शो, रैली, पद यात्रा, साइकिल और स्कूटर रैली की इजाजत नहीं होगी। वर्चुअल रैली के जरिए ही चुनाव प्रचार की इजाजत होगी। जीत के बाद किसी तरह के विजय जुलूस भी नहीं निकाला जाएगा।
बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च 2022 को खत्म हो जाएगा। इस वक्त राज्य में सियासी हलचल तेज है क्योंकि इस बार कांग्रेस और बीजेपी के साथ-साथ आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कई छोटे दल किस्मत आजमा रहे हैं। हालांकि टक्कर कांग्रेस-बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मानी जा रही है।