उत्तराखंड के टिहरी में दर्दनाक हादसा हुआ है। देवप्रयाग के कौड़ियाला के पास तेज रफ्तार कार गहरी खाई में गिर गई।
हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में 5 लोग सवार थे। पांचवे शख्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे की सूचना मिलने पर देवप्रयाग थाने की पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, पांचवे श्ख्स की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक सभी लोग चमोली के रहने वाले हैं और शादी का सामान लेने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे। मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष है। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया हादसे का कारण तेज रफ्तार और लापरवाही है। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।