उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले सभी इंटरनेशनल पुल को अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।
दरअसल नेपाल में निकाय चुनाव है। जिसकी वजह से वहां के प्रशासन की तरफ से इंटरनेशनल पुलों को बंद करने की गुजारिश की गई थी। ताकि नेपाल में शांति से चुनाव कराए जा सकं। नेपाल की इस गुजारिश को भारत ने मान लिया। जिसके बाद उत्तराखंड में नेपाल को जोड़ने वाले पुलों को बंद कर दिया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि नेपाल प्रशासन की मांग का पत्र उन्हें मिला है। इसके बाद दार्चुला और बेतड़ी जिले को जोड़ने वाले सभी पुलों को भारत की तरफ से भी 72 घंटों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में भारत नेपाल बॉर्डर पर 8 इंटरनेशनल पुल हैं, जो दोनों मुल्कों को आपस में जोड़ते हैं। इनमें सीतापुल, धारचूला, बलुआकोट, जौलजीवी, झूलाघाट, ढोडा और टनकपुर झूलापुल हैं। जबकि बनबसा मोटरपुल है। दोनों मुल्कों को जोड़ने वाले सभी पुलों को खास मौकों पर बंद कर दिया जाता है।