कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

पिथौरागढ़ के दीदीहाट में कांग्रेस के 25 साल का इंतजार खत्म कर पाएंगे हरीश रावत?

कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।

विधानसभा चुनाव में अभी ज्यादा वक्त नहीं बचा है। सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारी में जुटी हैं। उत्तराखंड कांग्रेस भी तैयारी में जुटी है और प्रत्याशी की सूची पर मंथन चल रहा है कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ेगी। खबरों के मुताबिक कांग्रेस के सीनियर लीडर और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। पिथौरागढ़ में डीडीहाट के कांग्रेस नेताओं की हुई बैठक में इस बात को लेकर फैसला लिया गया। यहां से सभी कांग्रेस दावेदारों ने हरीश रावत को डीडीहाट से चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव पास कर आलाकमान को भेजा है।

कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अगर हरीश रावत दीदीहाट सीट से चुनाव लड़ें तो यहां कांग्रेस का सूखा खत्म हो सकता है और 25 साल बाद यहां कांग्रेस का विधायक होगा। डीडीहाट सीट से 2017 विधानसभा चुनाव लड़ चुके कांग्रेस नेता प्रदीप पाल का कहना है कि वे पिछले 5 सालों से लगातार फील्ड में काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस की जो जमीन तैयार की है, उस पर अगर पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव लड़ते हैं तो निश्चित तौर पर सीट कांग्रेस के पाले में आएगी। डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल पांच बार से लगातार जीतते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *