उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस की वजह से AIIMS प्रशासन ने सोमवार को OPD सेवाएं बंद कर दी हैं।
ऋषिकेश AIIMS में सोमवार को OPD सेवाएं बंद रहेंगी। इस दिन मरीज टेलीमेडिसिन सेवा के तहत फोन पर डॉक्टर्स से कंसल्ट कर सकते हैं। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं पूरी तरह से चलती रहेंगी। इसके अलावा कैंसर के पुराने मरीजों को कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी सुविधा का लाभ मिलता रहेगा। मरीज या उनके तीमारदार 1800-180-4278, 7454989545, 9621539863, 7302895044 पर फोन करके डॉक्टर्स से सलाह ले सकते हैं।
दरअसल प्रदेश में लगातार तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। कई डॉक्टर्स भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ही AIIMS प्रशासन ने फिलहाल एक दिन के लिए OPD सेवाओं को बंद करने का फैसला किया है। AIIMS प्रशासन ने लोगों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन की अपील की है।