उत्तराखंडे के पर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के नेता रहे हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
हरक सिंह रावत अपनी बहू अनुकृति के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। हरक सिंह रावत को कांग्रेस में शामिल करने के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत मौजूद रहे। हरक के कांग्रेस में शामिल होते ही देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में जश्न का माहौल रहा। खूब ढोल-नगाड़े बजे और मिठाइयां बंटी। गौरतलब है कि हरक सिंह रावत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने के बाद पिछले रविवार को बीजेपी ने निष्कासित कर दिया था।
साल 2012 में रुद्रप्रयाग विधानसभा से कांग्रेस के टिकट से विधानसभा पहुंचने वाले डॉ. हरक सिंह रावत की छह साल बाद फिर से पार्टी में वापसी हुई है। भले ही पार्टी के कुछ नेता हरक सिंह की वापसी को कांग्रेस के लिए संजीवनी बता रहे हैं। पार्टी के कई नेताओं ने अपनी नाराजगी भी जताई है।