मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं। मंगलवार को दिल्ली पहुंचे सीएम धामी पार्टी ऑफिस गए।
जहां उन्होंने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक वो अपने दिल्ली दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। मीटिंग के दौरान वो उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और विधानसभा भर्ती मामले के संबंध में फीड बैक दे सकते हैं।
सीएम के दिल्ली दौरे के बाद से ही उत्तराखंड में कयासों का बाजार गर्म है। अटकलें लगाई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट विस्तार या फिर उसमें फेरबदल किया जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि पितृ पक्ष के बाद नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार या उसमें फेरबदल कर सकते हैं। हालांकि दिल्ली में उनसे जब इसको लेकर सवाल पूछा गया तो वो सवाल टाल गए। आपको बता दें कि मंत्रिमंडल में फिलहाल तीन मंत्री पद खाली हैं। इसके अलावा बैक डोर भर्ती मामले की जांच रिपोर्ट आनी है। जानकारों का मानना है कि अगर जांच समिति बैकडोर नियुक्तियों को रद्द करने की सिफारिश करती है तो तत्कालीन स्पीकर जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री हैं, पर नैतिक दबाव बना सकते हैं।
अनिल बलूनी से जब पत्रकारों ने मुलाकात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि सीएम ने सिंगटाली पुल की प्रक्रिया जल्द शुरू करने की जानकारी दी। दोनों नेताओं ने उत्तराखंड में वीकेंड टूरिज्म को बढ़ावा देने की योजना पर चर्चा हुई। पर्यटन अवस्थापना से जुड़े संसाधनों को जुटाने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग लिया जाएगा।