उधम सिंह नगर में बीजेपी के 500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाते पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
विधानसभा चुनाव से पहले उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी को झटका लगा है। काशीपुर में मनपसंद कैंडिडेट को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराज करीब 500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ दी है। दरअसल यहां पार्टी ने विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे त्रिलोक सिंह सीमा को कैंडिडेट बनाया। जिसके बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बाजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठक की। इस बैठक में करीब 500 कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला लिया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी पर परिवारवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि बीजेपी उत्तराखंड में 59 सीटों पर प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। इस लिस्ट मैं काशीपुर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हरभजन सिंह चीमा के बेटे को उम्मीदवार बनाया गया है।
कार्यकर्ताओं की मांग है कि काशीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदला जाए और अगर ऐसा नहीं होगा तो दो वरिष्ठ नेताओं को निर्दलीय चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि ये पार्टी की केंद्रीय स्तर पर पॉलिसी थी और इस वजह से उनके बेटे को टिकट दिया गया। चीमा ने काशीपुर से बीजेपी की जीत का दावा किया है।