रविवार को उत्तराखंड में 1413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एक मरीज की मौत हुई है।
देशभर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। रविवार को देश में कोरोना के 1 लाख 58 हजार से ज्यादा केस सामने आए। उत्तराखंड में भी कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को राज्य में 1413 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और एक मरीज की मौत हुई है। सूबे में इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 4118 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून, हरिद्वार नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल के अलावा उधम सिंह नगर हालात चिंताजनक है। देहरादून में बीते 24 घंटे में 505 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 299, नैनीताल में 139, पौड़ी गढ़वाल में 147 और उधम सिंह नगर में 203 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात ये है कि बाकि जिलों में आंकड़ा अभी दहाई में ही है। अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 3, चमोली जिले में 34, चंपावत जिले में 12, पिथौरागढ़ में 8, रुद्रप्रयाग में 12, टिहरी गढ़वाल में 22 और उत्तरकाशी में 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं।