पिथौरागढ़ के बीडी पांडे अस्पताल में एक बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की वजह से बच्चे की जान गई।
उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल कैसा है ये सभी को पता है। ऊपर से अस्पतालों की लापरवाही लोगों की ज़िंदगी पर भारी पड़ रही है। ऐसी ही लारपवाही पिथौरागढ़ में सामने आई है। आरोप है कि बीडी पांडे अस्पताल की लापरवाही की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, माता-पिता अपने 4 साल के बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। बच्चे की हालत ज्यादा खराब थी, इसलिए माता-पिता बच्चे को लेकर इमरजेंसी में गए। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने ये कहकर लौटा दिया कि अभी ओपीडी का वक्त है। ओपीडी में जाकर डॉक्टर को दिखाओ। ओपीडी में मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से मां को पर्चा बनवाने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ा गया। इस दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।