मौसम विभाग ने 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।

केदारनाथ दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालु ये खबर जरूर पढ़ लें

उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के लिए आकाशीय बिजली, हवा के साथ तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ यात्रा को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। धाम आ रहे यात्रियों को पूरी सतर्कता के साथ यात्रा करने को कहा गया है। लोगों से कहा गया है कि बारिश होने पर वो पड़ावों में शरण लें। इसके साथ ही बारिश के अलर्ट को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बीच केदारनाथ यात्रा पर आए दो श्रद्धालुओं की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यात्रा के 12 दिनों में 18 यात्रियों की मौत हो चुकी है। बीते सोमवार देर रात को केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिनचोली में बिहार से आए मदन मोहन चौधरी की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें नजदीकी एमआरपी में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उनकी उम्र 81 साल की थी। केदारनाथ में बाबा के दर्शन को पहुंचे 62 साल के बाल कृष्ण महादेव की सांस लेने में दिक्कत की वजह से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो अस्थमा से भी पीड़ित थे और सांस लेने में दिक्कत से दिल का दौरा पड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *