उत्तराखंड के लोगों को महंगी बिजली का करंट लगने वाला है। प्रदेश के करीब 20 लाख कंस्यूमर को सरचार्ज के नाम पर बिजली बिल के साथ कुछ रुपये और ज्यादा देने होंगे।
यूपीसीएल की याचिका पर सुनवाई के बाद उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली बिलों पर 6.5 फीसदी सरचार्ज लगा दिया है। ये एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 के बीच उपभोक्ताओं से वसूला जाएगा। दरअसल यूपीसीएल ने नियामक आयोग में महंगी बिजली खरीद के घाटे से उबरने के लिए 1350 करोड़ रुपये सरचार्ज वसूली के तौर पर लेने की याचिका दायर की थी। इस याचिका के हिसाब से यूपीसीएल ने करीब 13 फीसदी सरचार्ज लगाने की मांग की थी। सुनवाई के बाद आयोग ने सरचार्ज बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। यूपीसीएल ने आयोग में 1355 करोड़ 41 लाख रुपये सरचार्ज से वसूली का प्रस्ताव दिया था, जिसके बदले में आयोग ने 380 करोड़ का सरचार्ज लगाने का फैसला सुनाया है।हालांकि बीपीएल उपभोक्ताओं को इसमें राहत है। बता दें कि प्रदेश में कुल 25 लाख 40 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनमें पांच लाख आठ हजार बीपीएल उपभोक्ता हैं।
कितना बढ़ जाएगा आपका बिजिली का बिल?
अगर आपका बिजली का बिल 100 यूनिट प्रतिमाह आता है तो अब आपको बिल में पांच रुपये और देने होंगे। यानी पहले आपका बिल का खर्च 290 रुपये आता था तो अब वो बढ़कर 295 रुपये हो गया है। 101 से 200 यूनिट बिल वाले उपभोक्ताओं को हर महीने 25 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। यानी अगर उनका बिल हर महीने का 420 रुपये का आता था तो वह अब बढ़कर 445 रुपये का आएगा। इसी तरह 201-400 यूनिट वालों को हर महीने 55 रुपये और 400 यूनिट से ऊपर वाले उपभोक्ताओं को 90 रुपये हर महीने एक्स्ट्रा देने होंगे।