उत्तराखंड में आज बिजली का संकट गहराने की वजह से लोगों को भारी पॉवर कट का सामना करना पड़ सकता है।
उत्तराखंड में बिजली संकट और गहरा गया है। बढ़ती गर्मी के बीच बुधवार को लोगों को सबसे ज्यादा बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। UPCL को बिजली सप्लाई के लिए 15 मिलियन यूनिट की जरूरत थी, लेकिन सिर्फ 5 मिलियन यूनिट की खरीदी जा सकी है। इससे पहले मंगलवार से ही प्रदेश में बिजली की किल्लत शुरू हो गई। कई शहरों में 3-4 घंटों तक बिजली की कटौती की गई। जबकि ग्रामीण इलाकों में तो इससे भी ज्यादा कटौती हुई।
प्रदेश में बिजली यूनिट की कुल डिमांड 44 मिलियन के आसपास पहुंच चुकी है। जबकि UPCL को मार्केट से सिर्फ 15 मिलियन यूनिट बिजली ही मिल सकी है वो बहुत महंगे करीब 11.44 रुपये प्रति यूनिट के दाम पर। हालांकि यूपीसीएल के एसई कॉमर्शियल गौरव शर्मा ने कहा है कि बिजली का इंतजाम किया जा रहा है। बावजूद इसके आज प्रदेशवालों को भारी बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है।