उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दोहरे हत्याकंड से सनसनी फैल गई है। देहरादून के थाना पटेलनगर इलाके में पति-पत्नी की हत्या हुई है।
खबरों के मुताबिक, पत्नी के प्रेमी ने पति-पत्नी की हत्या की है। महिला का आरोपी से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद प्रेमी ने महिला और उसके पति दोनों की हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है।