उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा इसको लेकर सरगर्मियां तेज हैं।
माना जा रहा है कि आज होने वाली बीजेपी विधायक मंडल दल की मीटिंग में अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है। मीटिंग में केंद्रीय पर्यवेक्षक और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगले मुख्यमंत्री के नाम का एलान कर सकते हैं। आज ही प्रोटेम स्पीकर और नवनिर्वाचित विधायक भी शपथ लेंगे।
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो तिहाई बहुमत हासिल किया, लेकिन खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए। इसके बाद से ही सीएम के कई दावेदार मैदान में हैं। फिलहाल कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत, ऋतु खंडूड़ी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अनिल बलूनी सीएम की रेस में चल रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा इस पर मुहर लगने के बाद 23 मार्च को मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री शपथ ले सकते हैं। इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर उत्तराखंड बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मीटिंग हुई। जिसमें नई सरकार के गठन पर मंथन किया गया। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम और कैबिनेट को लेकर चर्चा की गई। इसके साथ ही मिटिंग में आगामी रणनीति पर गहन मंथन किया गया। साथ ही नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण समारोह पर भी चर्चा हुई। सूत्रों की माने तो नए और पुराने चेहरों के मिश्रण से कैबिनेट बनेगी। इस बैठक से पहले कार्यवाहक कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। हालांकि महाराज बैठक में शामिल नहीं हुए। बता दें कि महाराज का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए चर्चाओं में है।