अंकिता के मर्डर को लेकर पूरा प्रदेश गुस्से में हैं। आरोपियों पर सख्त एक्शन की मांग उठ रही है।
दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने की मांग को लेकर कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए। इस बीच अंकिता मर्डर केस में सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। अपराधियों के खिलाफ सख्त सजा और जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को ले जाने पर सरकार काम कर रही है।
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता हत्या मामले की जांच में किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। पुलिस की तरफ से तय वक्त में कार्रवाई की जाएगी। SIT ने अपना काम शुरू कर दिया है। घटना में दूध का दूध और पानी का पानी होगा। अपराध में संलिप्त कोई भी आरोपी जांच से नहीं बचेगा। जांच में किसी भी पहलू को छोड़ा नहीं जाएगी। वहीं पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि अंकिता के हत्यारों को फांसी दिलाएंगे।