अंकिता भंडारी के परिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

अंकिता भंडारी के परिवार को सीएम ने बड़ी सहायता राशि देने का ऐलान किया

अंकिता भंडारी के परिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 25 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

इसके साथ ही अंकिता को जल्द इंसाफ दिलाने के लिए धामी सरकार ने अदालत से केस की जल्द सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाने की भी मांग की है। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि इस तरह की घटनाएं प्रदेश में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। दोषियों को अदालत से कड़ी सज़ा दिलाने की कोशिश की जाएगी। केस की जांच के लिए SIT का भी गठन किया जा चुका है।

जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस बीच वनंत्रा रिजॉर्ट को लेकर भी कई बातें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वनंत्रा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार भी चलता था। रिजॉर्ट में लड़कियों को बुलाया जाता था। इन लड़कियों की रजिस्टर में एंट्री भी नहीं दिखाई जाती थी। इन लड़कियों को ग्राहकों के कमरे में भेजा जाता था। खास ग्राहकों की भी रजिस्टर में एंट्री नहीं होती थी। फिलहाल रिजॉर्ट पर बुलडोज़र एक्शन हुआ है। उसे गिरा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *