उत्तराखंड के अल्मोड़ा में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनका नोटबंदी गलत फैसला था और इससे कालाधन पर रोक नहीं लगी। दन्या में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार देश में आठ से दस अरबपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काला धन वापस लाने और 15 लाख रुपये खाते में डालने का वादा किया था लेकिन क्या किसी के खाते में पैसे आए। आज प्रधानमंत्री इन वायदों पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।
उन्होंने नोटबंदी पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरा और कहा कि काला धन पर रोक लगाने के लिये नोटबंदी की बात कही गयी थी लेकिन क्या इससे काला धन पर रोक लगी। नोटबंदी से किसको फायदा हुआ। क्या किसानों, छोटे व्यापारियों और मध्यम वर्ग को कोई फायदा हुआ है।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में गरीब, मजदूर और किसान खड़ा था। क्या आपने किसी अरबपति को देखा। प्रधानमंत्री ने नोटबंदी के माध्यम से गरीबों तथा छोटे दुकानदारों की जेब से पैसा निकाल कर अरबपतियों को दे दिया।