एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से नीचे आ गये हैं।
महंगाई से जूझ रही जनता को केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दी है। जिसके बाद पूरे देश में पेट्रोल 9.5 रुपये और डीजल करीब 8 रुपये सस्ता हो गय है। उब उत्तराखंड के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये से नीचे आ गये हैं। राजधानी देहरादून में देहरादून में पेट्रोल 8.35 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है। जबकि डीजल 6.92 रुपये प्रति लीटर कम हो गया है। उत्तराखंड में अब पेट्रोल 100 रुपए से नीचे बिक रहा है। शनिवार को देहरादून में पेट्रोल का दाम 103.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 97.18 रुपये प्रति लीटर था, लेकिन दाम घटने के बाद देहरादून में आज से पेट्रोल 95.22 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।
हरिद्वार में आज पेट्रोल 93.40 रुपये प्रति लीटर तो डीजल डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कुमाऊं की बात करें तो हल्द्वानी में पेट्रोल 94.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 93.63 रुपये प्रति लीटर तो डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।