उत्तरकाशी में आज सुबह हादसा उस वक्त हो गया, जब एक बेकाबू गाड़ी 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
हादसा NH 123 पर सुबह करीब 6 बजे चामी-बर्नीगाड़ के बीच हुआ। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। पुलिस ने एक को बचा लिया है, जबकि 2 की तलाश की जा रही है। लापता दोनों शख्स के यमुना नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है। जबकि घायल को नौगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों देहरादून जा रहे थे। जिस शख्स को बचा लिया गया उसका नाम सतीश रावत है और वही गाड़ी चला रहा था। सतीश देहरादून के सेलाकुई के रहने वाले हैं। वहीं लापता दोनों शख्स में से एक का नाम संदीप पुंडीर और दूसरे का नाम जीतेंद्र ध्यानी है।